ICC ODI Rankings: Virat Kohli, Rohit Sharma on top, Yuzvendra Chahal enters top 10 | वनइंडिया हिंदी

2018-11-03 42

ICC ODI Rankings: Virat Kohli, Rohit Sharma on top, Yuzvendra Chahal enters top 10. Kohli & Bumrah Consolidate Top Spots, Chahal Debuts in Top 10. India's premier limited-overs pacer Jasprit Bumrah and skipper Virat Kohli strengthened their positions at the top of the ICC ODI rankings for bowler and batsman respectively.


आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली- रोहित शर्मा की बादशाहत, चहल पहली बार टॉप 10 पर |भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनायी जबकि शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में लचर प्रदर्शन के कारण बल्लेबाजों की सूची में चार पायदान खिसक गये। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रृंखला में कुल 453 रन बनाकर वनडे में 10,000 रन पूरे किये, जिससे उन्होंने शीर्ष रैंकिंग बल्लेबाज के तौर पर अपना स्थान भी मजबूत किया।

#ICCODIRankings #ViratKohli #RohitSharma